पंजाब के इन इलाकों में Powercut, 10 से शाम 4 बजे तक झेलनी पड़ेंगी मुश्किलें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 05:48 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : होशियारपुर के अधीन आने वाले कुछ इलाकों में कल बिजली कट लगने की सूचना है। सिटी उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर बलदेव राज व जे.ई. अश्विनी कुमार ने बताया है कि 66 के.वी. माल रोड फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 20 मार्च को प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते कमेटी बाजार, नई आबादी, धोबी घाट, बहादुरपुर, चंद नगर, प्रहलाद नगर, राम नगर, माल रोड, वकीलां बाजार, कच्चा टोबा, आर्य नगर, हरी नगर, कृष्णा नगर, प्रेमगढ, बालकिशन रोड, ईश नगर, गुरु नानक नगर व डी.सी. रोड आदि इलाके प्रभावित होंगे।