पंजाब के इस जिले में 5 घंटे का Powercut, जानें कौन-कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:22 PM (IST)

होशियारपुर, (राकेश) : पंजाब के होशियारपुर में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने बताया है कि 11 के.वी. नारायण नगर फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 30 सितंबर को प्रात: 10 से सायं 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते चौधरी बलवीर एन्कलेव, वीरवल नगर, आकाश नगर, ऊना रोड, शिमला पहाड़ी चौक, देव नगर, चांद नगर, नारायण नगर, सनशाइन कलौनी आदि इलाके प्रभावित होंगे।