Punjab के इस बड़े Hospital में बिजली गुल, तड़प रहे मरीज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:36 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पटियाला का राजिंदरा अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, मैटर्निटी वार्ड में अचानक बिजली गुल हो गई, जिस कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान परिवार सदस्य बच्चों को विभिन्न तरीकों से पंखा झलते हुए नजर आए। वहीं अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि, कुछ ही समय में बिजली आ गई थी। बता दें कि, बिजली जाने का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ, जोकि करीब 22 सेकेंड का है।
आपको बता दें कि, पहले भी बिजली गुल होने के कारण राजिंदरा अस्पताल सुर्खियों में आया है। ऑपरेशन के दौरान अचानल बिजली चली गई थी और एक डाक्टर ने लाइव होकर कहा बिजली जाने की बात बताई थी। वहीों इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बलबीर का भी बयान था कि, तकनीकि खराब की कारण बिजली गई, लेकिन कुछ ही समय में आ गई थी। डाक्टर ने पैनिक होकर सोशल मीडिय में लाइव होकर बिजली जाने की बात कही थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here