Punjab : इन इलाकों में बिजली गुल, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे लगेगा Powercut

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 09:02 PM (IST)

तरनतारन (आहलूवालिया): पंजाब के तरनतारन इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 132 केवीए तरनतारन से 11 के.वी. सिटी 1 और 6 तरनतारन तक आवश्यक मुरम्मत के कारण रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इस दौरान काजीकोट रोड, चंद्रा कॉलोनी, सरहाली रोड राइट साइड, गली जमाराय वाली, मोहल्ला भाग शाह, तहसील बाज़ार, नूरदी रोड, पार्क एवेन्यू, गुरु अर्जन देव कॉलोनी, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, छोटा काजीकोट, पड्डा कॉलोनी, कोहाड़ अहाता, ग्रीन सिटी, होली सिटी, मोहल्ला जसवंत सिंह, नूरदी रोड, पलासौर रोड, श्री गुरु अर्जन देव कॉलोनी और जय दीप कॉलोनी तरनतारन आदि की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर नरिंदर सिंह उपमंडल अधिकारी शहरी तरनतारन, इंजीनियर गुरभेज सिंह ढिल्लों जे.ई. और इंजीनियर हरजिंदर सिंह जे.ई. ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News