थर्मल प्लांटों से बिजली पैदा करने में आ रही मुश्किलों के चलते पावरकॉम ने किया यह काम
punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 10:42 AM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब राज्य बिजली निगम लिमटिड (पावरकॉम) ने कोयला संकट से निपटने के लिए 311 करोड़ की बिजली 13 दिनों में खरीदी है। पावरकॉम ने 12 अक्तूबर को 36.42 करोड़ रुपए की बिजली खरीदी जबकि 13 अक्तूबर को 30 करोड़ की बिजली खरीदी गई है। कोयला संकट के कारण पंजाब में थर्मल प्लांटों से बिजली पैदा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इसको देखते हुए पावरकॉम ने रणजीत सागर डैम के चारों यूनिट चालू किए हैं। 150 मेगावाट हरेक की सामर्थ्य वाले यह यूनिट शुरू होने से 600 मेगावाट बिजली पैदा होगी। इस दौरान तलवंडी साबो पलांट का एक यूनिट 660 मेगावाट का और लहरा मोहब्बत का एक यूनिट 250 मेगावाट का और बंद हो गया है।
इसके साथ पावरकॉम की मुश्किलों में बढ़ना तय है। पावरकॉम ने इस दौरान रोपड़ प्लांट का एक यूनिट फिर शुरू कर लिया है। उधर कोयले की सप्लाई में भी सुधार हुआ है। पंजाब को मिलने वाले कोयला रेकों की संख्या 10 से अधिक कर 13 हो गई है, जबकि बीते दिनों पंजाब के लिए 15 रेक कोयला लोड हुआ है, जो आते दिनों में पंजाब पहुंचेगा।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here