पावरकॉम ने भी स्वीकार किया फैसला, कर्मचारियों को घटी दरों के अनुसार ही मिलेगा मोबाइल भत्ता

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 10:35 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब पावरकॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अब पंजाब सरकार के फैसले अनुसार घटी हुई दरों अनुसार मोबाइल भत्ता मिलेगा। पावरकॉम के उप-सचिव वित्त की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया कि पावरकॉम प्रबंधन ने पंजाब सरकार के उस फैसले जिसमें विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल भत्ते की दरें संशोधित करने का उल्लेख किया गया था, को पावरकॉम में लागू करने का फैसला लिया है।

हालांकि इसकी संतुष्टि पावरकॉम के निदेशक मंडल से करवाई जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि 1 अगस्त से लागू की जाने वाली इन दरों के अनुसार अब मोबाइल भत्ता गु्रप ए श्रेणी के अधिकारियों के लिए 250 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा, जबकि गु्रप बी श्रेणी के लिए यह दर 175 रुपए, गु्रप सी व डी के लिए यह दर 150 रुपए प्रति महीना होगी। सरकारी खर्च में किफायत बरतने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल भत्ता में कमी करने का फैसला लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News