बिजली चोरी मामले में पावरकॉम का एक्शन, दुकानदारों को लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 05:50 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): पावरकॉम की तरफ से बिजली चोरी के केस पकड़ने के लिए सुबह-सुबह कार्यवाही में तेजी लाई जा रही है। इस लड़ी में 12 टीमें गठित की गई। एनफोर्समेंट की तरफ से 4-4 कर्मचारियों की बनाईं गई इन टीमों द्वारा रोजमर्रा की शहर की चारों डिवीजनों में चैकिंग की जा रही है। इस लड़ी में बीते दिन से शुरू हुई दुकानों के कनेक्शनों की चैकिंग दौरान बीते दिन 17 केस पकड़े गए जिनको 6.70 लाख रुपए जुर्माना किया गया। 225 के लगभग कनेक्शनों की चैकिंग हुई जिनमें 115 के लगभग दुकानों के थे। इस चैकिंग में 12 ऐसे केस पकड़े गए जोकि घरेलू बिजली की दुकानों में प्रयोग कर रहे थे जबकि 5 केस बिजली चोरी के पकड़े गए। शक के आधार पर कई मीटर पैक कर कर लैब में चैकिंग के लिए भेजे गए जिनकी आने वाले दिनों में रिपोर्ट आएगी। चोरी के मामले पर आगे की कार्यवाही के लिए पावरकॉम के एंटी थैफट पुलिस स्टेशन को लिखा गया है।

एनफोर्समैंट डिप्टी चीफ इंजीनियर रजत शर्मा की तरफ से गठित उक्त टीमों की तरफ से शहर की बाउंड्री वाले इलाकों में चैकिंग मुहिम चलाई गई। आधिकारियों ने बताया कि मोहल्लों में घरों के अंदर खुलीं हुई दुकानों की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। बड़े स्तर पर ऐसीं दुकानें हैं जिनके पास कमर्शियल कनेक्शन नहीं हैं। उक्त लोग घरों की बिजली का प्रयोग कर रहे हैं जोकि गलत है। नाम न छापने की शर्त पर आधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को जुर्माने करने का नहीं। जो लोग कार्यवाही से बचना चाहते हैं, वह तुरंत नया कमर्शियल कनेक्शन अप्लाई करें और जो टीम आती है, उसे रसीद दिखा दें। नया मीटर लगने में 2-3 दिन का समय लगता है। इतने दिन उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी। जो लोग मीटर अप्लाई नहीं करेंगे उनको पूरे साल का जुर्माना लगेगा।

बिजली चोरी संबंधित आस-पड़ोस के लोगों के आ रहे फोन
अधिकारियें ने बताया कि गुरुवार बिजली चोरी को लेकर 50 से अधिक लोगों के फोन आए हैं। उनकी तरफ से बताया गया स्थान नोट कर लिया गया है जिस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। वहीं घरों के कनेक्शनों से दुकानों पर बिजली इस्तेमाल करने वाले लोगों खिलाफ फोनों की झड़ी लगी हुई है। आस-पड़ोस के लोगों की तरफ से फोन करके कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

चोरी संबंधित जानकारी देकर अपने फर्ज का पालन कर रहे लोग
अधिकारियों ने कहा कि जो लोग बिजली की चोरी संबंधित जानकारी दे रहे हैं, वह समाज के प्रति अपने फर्ज का पालन कर रहे हैं। बिजली चोरी विभाग द्वारा ट्रांसमिशन लॉस में पाई जाती है। इसके साथ बिजली के टैक्स और यूनिट का रेट बढ़ता है। चोरों की तरफ से इस्तेमाल की जाने वाली बिजली का खर्च आम खपतकारों पर पड़ता है। विभाग की तरफ से ऐसे लोगों का नाम गुप्त रखा जाता है जिनके आसपास बिजली की चोरी हो रही है या दुकानों पर घरों के कनेक्शन से बिजली का प्रयोग किया जा रहा है, वह पावरकाम के नंबर 96461-16301 पर जानकारी दें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News