प्रताप सिंह बाजवा ने परिवार समेत डाली वोट, वोटरों को की यह अपील

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 09:45 AM (IST)

गुरदासपुर: पंजाब में 117 विधान सब सीटों के लिए वोटिंग का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। पोलिंग बूथों पर वोटरों की भीड़ इकट्ठी हो रही है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। चयन कमीशन की तरफ से वोटों के काम को अमन-सुरक्षा के साथ निपटाने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इस बीच हलका कादियां से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा ने अपने परिवार समेत वोटिंग की। इस दौरान प्रताप सिंह बाजवा ने सभी को अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों की वोट ही लोकतंत्र की ताकत है, लिहाजा सभी को इस बड़े त्योहार में हिस्सा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः विधान सभा हलका अजनाला में वोटें डालने का काम शुरू, दिखीं लंबी लाइन

बताने योग्य है कि राज्यों में इस बार कुल 2,14,99,804 वोटर हैं, जिनमें 1,12,98,081 पुरुष, 1,02,00,996 महिलाएं और 727 ट्रांसजैंडर हैं। 117 हलकों में 1304 उम्मीदवार चयन लड़ रहे हैं जिनमें 1209 पुरुष, 93 महिलाएं और 2 ट्रांसजैंडर शामिल हैं। चयन कमीशन मुताबिक कुल 1304 उम्मीदवारों में से 231 राष्ट्रीय पार्टियां, 250 प्रांतीय पार्टियां, 362 गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के साथ सम्बन्धित हैं, जबकि 461 आजाद उम्मीदवार इस बार चयन मैदान में हैं। चयन लड़ रहे 315 उम्मीदवार अपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। चयन अधिकारी डा. राजू ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों वाले 14,684 स्थानों पर 24,689 पोलिंग स्टेशन और 51 सहायक पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं जिनमें से 2013 की पहचान गंभीर, जबकि 2952 संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के तौर पर की गई है। 1196 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 196 महिला प्रबंधत पोलिंग स्टेशन और 70 दिव्यांगों द्वारा संचालित पोलिंग स्टेशन होंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों की वैब कास्टिंग की जा रही है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News