अस्पताल टेस्ट करवाने आई Pregnent पत्नी का कारनामा, उड़ गए पति के होश
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 04:50 PM (IST)
अमृतसर: सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब में अपने पति के साथ मेडिकल जांच कराने आई एक गर्भवती महिला बाथरूम जाने के बहाने से फरार हो गई। इस संबंध में ऋषि कुमार (30) पुत्र राज कुमार निवासी नई आबादी ब्यास ने बताया कि उसकी पत्नी आरती पुत्री बिल्ला निवासी लुधियाना निवासी बिल्ला पुत्री जोकि 3 माह की गर्भवती है। उसे लेकर वह सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब मेडिकल करवाने आया था।
अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि कुछ टेस्ट करना है, जब हम टेस्ट के लिए गए तो पत्नी कहने लगी कि उसे बाथरूम जाना है। इस दौरान पति वहीं बैठ गया और इंतजार करता रहा, लेकिन वह एक घंटे के इंतजार के बाद भी नहीं आई। उसने मोबाइल फोन बंद कर दिया, इतना सब होने के बाद पति ने उसकी रिपोर्ट थाने में लिखा दी है। पीड़िता ने बताया कि वह 3 साल के बच्चे को उसकी मां के पास छोड़ गई है, जाने के बाद वह अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी ले गई है। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उसकी पत्नी को ढूंढकर उसे सौंप दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here