दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती महिला ने लगाए ससुरालियों पर ये आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 04:20 PM (IST)

लुधियाना (वर्मा) : घरेलू हिंसा की शिकार सवीना निवासी भाई रणधीर सिंह नगर ने थाना वूमैन सैल की पुलिस में अपने पति, सास, ससुर के खिलाफ मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने और गर्भवती होने के बावजूद उसे मायके घर छोड़कर चले जाने के गंभीर आरोप लगाएं थे। इसकी जांच कर रहे ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने सवीना के पति अवधू समध निवासी चौक सरहिंदी दरबाजा मालेरकोटला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। सवीना ने बताया कि उसकी शादी 15 दिसम्बर 2016 को हुई थी। शादी में मेरे मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था। इसके बावजूद मेरे ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 

पीड़िता ने बताया कि मेरे मायके वालों ने कई बार मेरे ससुराल वालों की मांगों को पूरा भी किया। महिला ने बताया कि जब मैं गर्भवती थी तों मेरे ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट करके मुझे मेरे मायके घर छोड़ कर चले गए। जब मैंने बेटी को जन्म दिया तों मेरे ससुराल वाले मुझे मुझे लेने भी नही आए। कुछ समय बाद में अपने ससुराल वापस चली गई तों मेरे ससुराल वाले मेरे ऊपर और जुल्म करने लगे और मुझे व मेरी बेटी को घर से निकाल दिया।

पीड़िता के पिता अनीश अहमद ने  बताया की मेरी बेटी को दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने पर थाना वूमैन सैल की पुलिस ने सिर्फ बेटी के पति पर ही केस दर्ज किया है जबकि पति के साथ सास, ससुर भी उतनें ही आरोपी हैं, जितना उसका पति। अनीश ने बताया की वह पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत देंगे की मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज किया जाए।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News