अहम खबर: तापमान में समय से पहले हुई वृद्धि ने किसानों की बढ़ाई चिंता
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 06:21 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): फरवरी के मध्य में ही तापमान बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि समय से पहले ही तापमान बढ़ने के कारण गेहूं का झाड़ प्रति एकड़ 2 क्विंटल घटेगा जिससे आर्थिक बोझ पड़ने स्वभाविक है।
किसान राजविंदर सिंह ग्रेवाल गांव अलीवाल ने बताया कि पहले सूखे पड़े कोहरे ने आलूओं का नुक्सान किया और किसानों ने आलू की फसल को पानी लगा कर मुश्किल से बचाया। बारिश के बाद कोहरा पड़ने के कारण किसानों के चहरे खिलने लग गए थे पर अचानक मौसम ने करवट ली और तापमान में बढ़ोतरी के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें फिर खड़ी कर दी हैं।
ग्रेवाल ने बताया कि समय से पहले तापमान बढ़ने के कारण गेहूं का दाना चिपक जाएगा, क्योंकि तापमान से गेहूं के दाने का दूध सूख जाएगा जिस कारण दाना छोटा और सिकुड़ जाएगा। यहां तक कि उसकी गुणवत्ता भी कम हो जाएगी। जिस कारण गेहूं का झाड़ प्रति एकड़ डेढ़ से दो क्विंटल तक कम हो जाएगा।
किसान ग्रेवाल ने बताया कि किसान आज मौसम की दोरही मार झेल रहा है और किसान संशय में है। अगर किसान गेहूं को पानी लगा देता और ऊपर से तेज हवाएं चल पड़ती है तो भी गेहूं गिर जाएगी और झाड़ कर हो जाएगा। इस स्थिती को लेकर किसान अगर पानी लहाते हैं तो भी मरते हैंम और नहीं लगाते तो भी।
तापमान बढ़ने के कारण गेहूं सूखे की मार झेल रहा है। इस कारण गेहूं की सिंचाई बहुत महत्वपूर्ण हो गई है और किसानों को सिर्फ आठ घंटे की कृषि बिजली सप्लाई मिलती है जबकि अब कृषि क्षेत्र को 12 घंटे बिजली सप्लाई की बहुत जरुरत है। 8 घंटे बिजली मिलने से किसानों को महंगे डीजल से गेहूं की सिंचाई करनी पड़ रही है और आर्थिक बोझ बढ़ने से किसान और कर्जदार होते जा रहे हैं। उन्होंने सत्ताधारी सरकार से मांग की है कि कृषि सेक्टर को कम से कम 12 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाए तांकि उनकी जेब पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here