फर्जी बिलिंग करने वालों की सूची तैयार, इन जिलों के व्यापारी विजिलेंस की रडार पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना  (धीमान): नौकरों के नाम पर जी.एस.टी. नंबर लेकर फर्जी बिलिंग करने वाले 150 लोगों की पहचान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की है। ये वे लोग हैं जो पंजाब भर में जी.एस.टी. विभाग के अफसरों की मिलीभगत से फर्जी बिलिंग कर सरकार को अरबों रुपए का चूना लगा चुके हैं। इनके बारे में जानते हुए भी विभाग के उच्चाधिकारी इन पर कार्रवाई करने से गुरेज करते हैं। वजह, फर्जी बिलिंग करने वालों की पहुंच काफी ऊपर तक है।

सूत्र बताते हैं कि भगवंत मान सरकार ने आते ही विजिलेंस को ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए तैयार कर दिया था। विजिलेंस ने सबूतों सहित नौकरों के नाम पर फर्म बनाकर जाली जी.एस.टी. नंबर लेने वालों की धरपकड़ के लिए कमर कस ली है। मोहाली से विजिलेंस के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि करीब 150 ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है, जो पर्दे के पीछे रहकर अपने नौकरों के नाम पर फर्जी बिलिंग का धंधा चला रहे हैं। लेकिन जिन पार्टियों की फर्जी बिलिंग की जा रही है वे इन लोगों के संपर्क में हैं। फर्जी बिलिंग करने वाले लोग लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, जालंधर और अमृतसर से हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी लोग सामने आए हैं जिन्होंने निर्यात करने के लिए पार्टियों को फर्जी बिल देकर उन्हें जी.एस.टी. का आई.टी.सी. क्लेम तक दिला दिया है।

फर्जी लोगों के कारण सही काम करने वाले कारोबारी होते हैं परेशान फास्टनर मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार सिंगला व फोपसिया के प्रधान बदीश जिंदल कहते हैं कि हमारे पास ऐसे कई सदस्यों की शिकायतें आती हैं कि फर्जी बिलिंग करने वालों से उन्होंने सामान खरीद लिया और अब उन्हें जी.एस.टी. का आई.टी.सी. क्लेम नहीं मिल पा रहा है। सामान खरीदते हुए उन्हें क्या मालूम होता है कि जिससे वे सामान खरीद रहे हैं उन्होंने फर्जी परचेज ली है। विभाग सही कारोबार करने वालों को नोटिस देकर जी.एस.टी. भरने के लिए कहता है और फर्जी लोग आराम से घूमते हैं। सरकार को ऐसे लोगों को तुरंत प्रभाव से जेलों में डाल देना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News