श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, श्री दरबार साहिब में हुई सजावट
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 08:14 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : सिखों के चौथे गुरु श्री रामदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर श्री दरबार साहिब में एस.जी.पी.सी. की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं। करोड़ों रुपए की लागत से फूलों की भव्य सजावट हो रही है। वहीं एस.जी.पी.सी. द्वा्रा विशाल नगर कीर्तन व सुंदर आतिशबाजी भी होगी।
बता दें कि श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर श्री दरबार साहिब में फूलों से सजावट करवाई जा रही है। इस दौरान फूलों की सजावट करने वाले कारीगरों को बुलाया गया है। बता दें कि सच्चखंड श्री दरबार साहिब में रोजाना हजारों की गितनी में श्रद्धालु आते हैं।