बाबा नानक की शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारीः राष्ट्रपति

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 02:12 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब सरकार की तरफ से गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में आयोजित समारोह में माथा टेका और उपस्थित संगत को बधाई दी। कोविंद ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा नानक का संदेश तथा उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हैं। 

उन्होंने कहा कि 15वीं शताव्दी में जात-पात तथा ऊंच-नीच व्याप्त थी। ऐसे समय पर गुरू जी ने मानवता के कल्याण के लिए घर-घर जा कर संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होकर उन्हें अपार खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, राज्यपाल वीपी बदनौर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति को सीरी साहब, समारक सिक्के तथा पुस्तकें भेंट की। 

उन्होंने रामनाथ कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल वीपी बदनौर, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात कोविंद शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News