बरसात के कारण आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:30 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): पिछले 2-3 दिनों से पड़ रही अस्थाई बरसात ने सब्जियों की कीमतों में फिर एक बार आग लगा दी है, जिसके चलते आलू, प्याज व टमाटर सहित कई अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। बरसात के कारण होलसेल सब्जी मंडी में जहां प्रत्येक किस्म की सब्जियों में 2 से 5 रूपए तक तेजी दर्ज की गई है वहीं कीमतों में वृद्धि होने लगी है। जिसकी मुख्य वजह एक यह भी सामने आ रही है कि बरसात व लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण एक तो खेतों में सब्जियां नहीं तोड़ी जा सकती, वहीं दूसरा लेबर की किल्लत के कारण मंडी में पर्याप्त मात्रा में सब्जियों की सप्लाई ना आने के कारण मुनाफा खोर कारोबारी पूरी तरह से सक्रिय हो जाते है। वहीं दूसरी और गली मोहल्लों में सब्जियों की सप्लाई पहुंचाने वाले स्ट्रीट वैडरों की संख्या में भी भारी कटौती होने के चलते जो वैंडर लोगों तक पहुंच रहे है वे भी मौके का फायदा उठाते हुए सब्जियों की मुंह मांगी कीमते वसूलते हैं।

''राजस्थान में पड़ रही बरसात के कारण प्याज की कीमतों में 5 रुपए प्रति किलो तक की बढ़ौतरी हो गई है। मौजूदा समय में होलसेल मंडी में प्याज की कीमत करीब 34 रूपए किलो तक बनी हुई है। जबकि बरसात से पहले कीमतों का यह आंकड़ा 28 से 30 रूपए पर टिका हुआ था जिसका मुख्य कारण राजस्थान में लगातार बढ़ने वाली बरसात को माना जा सकता है क्योंकि बरसात के कारण सप्लाई चैन बड़े पैमाने पर प्रभावित हो जाती है।''
-गुरविन्द्र सिंह मंगा, प्याज कारोबारी

''मौजूदा समय में आलू की फसल खन्ना, जगराओं, मोगा, होशियारपुर व जालंधर आदि स्टेशनों से हो रही हैं, लेकिन उक्त इलाकों में होने वाली बरसात के कारण फसल की पैदावार को खेतों से तोड़ने पर खराब होने की संभावनाएं बनी रहती है। नतीजन कीमतों में तेजी बन जाती है लेकिन यह तेजी बरसात की तरह ही अस्थाई है जोकि मौसम साफ होने के बाद सामान्य हो जाएगी। फिलहाल आलू की कीमतों में 1 से 2 रूपए तक होलसेल में बढ़ी है और तेजी का यह दौर अन्य सब्जियों की कीमतों पर भी बना हुआ है।''
-विकास गोयल, आलू कारोबारी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News