प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा, अधिकारियों ने लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 06:14 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): डिप्टी कमिश्नर स्पेशल सारंगल और एसएसपी हरीश दायमा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीनागर में रैली को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायया लिया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 24 मई को दीनानगर के बाईपास के नजदीक होने वाली रैली में आ रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुभाष चंद्र, एसडीएम दीनानगर गुरदेव सिंह धाम और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

PunjabKesari

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को दीनानगर बाईपास के नजदीक एक चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर जिले में प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उन्होंने आज एसएसपी हरीश दायमा और अन्य अधिकारियों के साथ रैली स्थल का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने रैली के आयोजकों को वीवीआईपी की सुरक्षा और रैली के संबंध में माननीय चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी और कहा कि नियमों का पालन करते हुए रैली से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं एक-एक करके पूरी कर ली जाएं। इस मौके पर एसएसपी हरीश दायमा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। इस मौके पर डीएसपी दीनानगर सुखविंदरपाल सिंह और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News