इस जेल में बंद कैदी की मौ'त, परिवार ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 05:50 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): लड़ाई-झगड़े के मामले में पिछले 2 महीने से जेल में बंद कैदी की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान रवि (22) पुत्र काला सिंह निवासी बेअंत नगर के रूप में हुई है। कैदी की मौत एम्स में हुई जबकि परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। मृतक के भाई अमृतपाल, धोबिआना बस्ती के गुलशन, भावना सहित बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया कि रवि सिंह को जेल में बुरी तरह पीटा गया जहां उसकी मौत हुई। वह पिछले 2-3 दिन से अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल था परन्तु अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी ओर मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अक्सर उसे जेल में रैंबो, गांव भुखियावाली के सप्प, रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पर धमकी देने की बात करता था ओर इन्हीं लोगों ने उसे बुरी तरह मारपीट कर मार डाला। मृतक के बारे में उनका कहना है कि वह किसी प्रकार का नशा नहीं करता था बल्कि सबसे मिलनसार था और बस्ती में ही कुछ लोगों से उसका लड़ाई-झगड़ा हुआ जिस कारण वह जेल चला गया। उसके भाई अमृतपाल ने आरोप लगाया कि उसके पास ऐसी वीडियो है जो उसने जेल से भेजी जिसमें उसे नंगा कर पीटा गया, यहां तक कि बुरी तरह टार्चर किया गया था। इंसाफ की मांग को लेकर बस्ती वालो ने जेल व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
क्या कहते है थाना प्रभारी
जेल परिसर में तैनात चौकी इंचार्ज बेअंत सिंह का कहना है कि रवि पुत्र काला सिंह जो जेल में किसी मामले में बंद था कि मौत हो गई। उनका कहना है कि 3 दिन पहले उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी, उसे एम्स में दाखिल करवाया गया और शुक्रवार को उसकी मौत का समाचार प्राप्त हुआ। उसके परिवारिक सदस्य जो आरोप लगा रहे है वह जांच का विषय है जिस पर जेल प्रशासन ही जांच करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here