सुधार घर बने खूनी साजिश का अड्डा, खतरनाक गैंगस्टर के संपर्क में पंजाब की जेलें
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 01:48 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की जेलें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। जेलों में से कभी मोबाइल फोन, नशा या मर्डर प्लान किए जा रहे हैं। ऐसे में सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आई है। विदेश में बैठा खतरनाक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जेलों में फोन कर रहा है और वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है। जिक्रयोग्य है कि जेलों में गोल्डी बराड़ के गुर्गे बंद हैं। गोल्डी इन गुर्गों से राबता कायम करता है और जेल में ही गैंगस्टर गोल्डी को शूटर मुहैया करवाए जा रहे हैं। सात समुद्र पार बैठा गोल्डी जेलों में बंद गुर्गों के लगातार संपर्क में है।
बता दें कि पंजाब में दो बड़ी वारदातों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ले चुका है। खतरनाक गैंगस्टर की पहुंच केवल पंजाब की जेलों तक ही नहीं बल्कि दिल्ली की जेलों में भी फोन आ रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे और गोल्डी बराड़ इनके संपर्क में था। जिक्रयोग्य है कि जेलों को सुधार घर भी कहा जाता है परंतु इन्हीं जेलों में बैठकर हत्या जैस साजिशों को अंजाम दिया जा रहा है।
इन जेलों ने बटोरी सुर्खियां, हुई गिरफ्तारियां
पंजाब की जेलों में 6 महीने के अंदर 3600 फोन बरामद हुए हैं। हर महीने जेल में से 600 मोबाइल रिकबर किए जा रहे हैं। अमृतसर जेल से 750 मोबाइल फोन, पटियाला जेल से 450 फोन और नाभा जेल से 37 फोन बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि 6 अगस्त को 2022 को फरीदकोट जेल का सहायक सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार गया था। उसके ऊपर 78 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन और 67 हजार नकदी बरामद होने के आरोप लगे हैं। गोइंदवाल जेल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट बलबीर सिंह को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था। इन पर जेल में कैदियों को नशा और मोबाइल फोन मुहैया करवाने के इल्जाम हैं। अमृतसर के मेडिकल अफसर को 27 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल अफसर कैदियों को नशा पहुंचाने के आरोप हैं। 11 नवंबर को फरीदकोट जेल का डिप्टी सुपरिंटेंडेट गुरचरण धालीवाल गिरफ्तार किया था जिस पर मोबाइल और नशा मुहैया करवाने के इल्जाम लगे हैं जबकि जेलों में व्यवस्था खराब न हो डिप्टी सुपरिटेंडेंट की ड्यूटी होती है जो खुद ही जेल में कैदियों को नशा मुहैया करवा रहा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here