Private School की किताबों को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 04:09 PM (IST)

लुधियाना(विक्की ): पंजाब सरकार ने प्राईवेट स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों को केवल एन.सी.ई.आर.टी./सी.आई.एस.सी. ई./संबंधित बोर्डों द्वारा प्रमाणित संस्थाओं द्वारा प्रकाशित किताबें लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरैक्टर शिक्षा विभाग (एस.ई.) ने इस संबंधी सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी प्राईवेट स्कूलों के मैनेजमैंट को पत्र जारी कर दिया है।

प्रवक्ता के अनुसार इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के हितों की रक्षा करना है। प्रवक्ता के अनुसार प्राईवेट स्कूलों की कुछ मैनेजमैंटों द्वारा अपने स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को प्राईवेट प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित किताबें लगाई जा रही हैं और उनको यह किताबें और वर्दियाँ कुछ ख़ास दुकानों से खऱीदने के लिए कहा जा रहा है। यह किताबें विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को महँगे मूल्य पर खऱीदनी पड़ रही हैं। इस सम्बन्ध में मिली शिकायतों के मद्देनजऱ शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को ख़ास दुकानों/फर्मों से किताबें और वर्दियाँ खरीदने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से मजबूर न करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। ऐसा करने की सूरत में दोषी संस्थाओं की मान्यता/अनापत्ति प्रमाण पत्र को रद्द करने की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News