स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्टों पर भारी पड़ रही PWD विभाग की नालायकी, निगम ने सरकार को भेजी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 03:58 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्टों पर पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों की नालायकी भारी पड़ रही है, यह खुलासा नगर निगम द्वारा सरकार को भेजी रिपोर्ट में हुआ है। इसके मुताबिक स्मार्ट सिटी मिशन के फंड में से हल्का पूर्वी के अधीन आते इलाके में स्थित तीन स्कूलों की बिल्डिंगों के निर्माण की जिम्मेदारी 2021 के दौरान पी.डब्ल्यू.डी. विभाग को दी गई थी, जो काम पूरा करने के लिए एक साल की डेडलाइन फिक्स की गई थी लेकिन पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा यह प्रोजेक्ट अब तक न तो पूरी तरह शुरू नहीं किए गए हैं और न मुक्कमल किए जा रहे हैं जबकि केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्ट जल्द पूरे करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर कमिश्नर द्वारा पिछले दिनों बुलाई गई बैठक में पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारी शामिल नहीं हुए। इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई है।

ब्याज के साथ वापिस मांगी गई है रकम

मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर व ताजपुर रोड स्थित स्कूलो में क्लास रूम व मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हाल बनाने के लिए करीब 3 करोड़ का फंड भी नगर निगम द्वारा 3 साल पहले ही पी डब्ल्यू डी विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा इस फंड को खर्च करने को लेकर कोई रिपोर्ट नगर निगम को नहीं भेजी जा रही है। इसके आधार पर नगर निगम द्वारा एडवांस में दी गई राशि ब्याज के साथ वापिस मांगी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News