गांव मेहराज में पंचायती जमीन का रकबा घटने का मामला गर्माया

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 01:07 PM (IST)

रामपुरा फूल(तरसेम): गांव मेहराज की पंचायती जमीन का रकबा घटने का मामला गर्मा गया है। इस संबंधी नगर मेहराज से संबंधित नेताओं हरमीत सिंह, पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह सिद्धू, पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह, मास्टर रूप सिंह, निरंजन सिंह मिट्ठू वैद, पूर्व सदस्य मेजर सिंह, सुखदेव सिंह, क्लब अध्यक्ष जद्र सिंह, गग्गी सिंह, मनजीत सिंह, दलबीर सिंह, जगसीर सिंह आदि ने सांझे रूप में मास्टर बाबू सिंह यादगारी भवन रामपुरा फूल में रखी गई प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि नगर मेहराज के गण्यमान्य व्यक्तियों द्वारा सूचना एक्ट के तहत मांगी गई

जानकारी में यह तथ्य सामने आए हैं कि नगर मेहराज की 4 पत्तिया पत्ती कला, पत्ती संदली, पत्ती साऊल व पत्ती कर्मचंद से संबंधित 92 एकड़ 4 कनाल और 14 मरले पंचायती जमीन का पिछले 4 वर्ष दौरान रकबा कम हुआ है। इस संबंधी उन्होंने नगर पंचायत मेहराज के अकाली दल के अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग करते पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे करवाने जमीन को नुक्सान पहुंचाया गया है। सूचना एक्ट के तहत मिली जानकारी की सही रिपोर्ट पर तथ्य प्रांत के मुख्यमंत्री को भेजकर मांग की गई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर पंचायती जमीन के रकबे को पूरा करवाया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News