कैंथ की कोठी का घेराव करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने रोका, बैंस बेसुध होकर गिरे

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 11:52 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): देश की राजधानी नई दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में स्थित प्राचीन श्री गुरु रविदास मंदिर को तोडऩे को लेकर सभी वर्ग के लोगों में रोष पाया जा रहा है। इस कड़ी में आज सर्वसमाज के लोगों द्वारा श्री गुरु रविदास मंदिर चक्क हकीम में एकत्र होने के पश्चात स्थानीय अर्बन एस्टेट इलाके में स्थित मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश कैंथ की कोठी का घेराव करने का प्रयास किया गया। इस दौरान शहर पूरी तरह से पुलिस छावनी बना रहा। 

एस.पी. मनप्रीत सिंह, एस.पी. मंदीप सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने आंदोलनकारियों को अर्बन एस्टेट इलाके में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री सोम प्रकाश कैंथ के घर से 50 मीटर की दूरी पर रोक लिया। इस दौरान लोक इंसाफ पार्टी के प्रदेश प्रधान व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस गर्मी से बेसुध होकर गिर गए। उन्हें धरना स्थल से फगवाड़ा के सरकारी रैस्ट हाऊस लाया गया जहां डाक्टरों की पहुंची टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। लोक इंसाफ पार्टी के सीनियर नेता जरनैल नंगल ने बताया कि बैंस को एम्बुलैंस से वापस उनके घर लुधियाना भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News