भड़के कर्मियों ने DC के विरुद्ध किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2017 - 11:33 AM (IST)

मोगा(संदीप): डिप्टी कमिश्नर दफ्तर मोगा में स्थिति उस समय तनाव पूर्ण बन गई जब डी.सी. को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन देने गए जल सप्लाई एवं सैनीटेशन विभाग के मास्टर मोटीवेटर्ज का ज्ञापन लम्बे समय के इंतजार के बाद डी.सी. ने नहीं लिया। इस पर गुस्साए जल सप्लाई एवं सैनीटेशन विभाग के मास्टर मोटीवेटर्ज ने डिप्टी कमिश्नर दफ्तर की दीवार पर पोस्टर चिपा कर रोष जाहिर किया। इस अवसर पर जत्थेबंदी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्रजीत सिंह व जिलाध्यक्ष मीतपाल सिंह ने कहा कि वे अपने साथी कर्मियों के साथ डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में मांगों संबंधी ज्ञापन देने आए थे तथा कई घंटे इंतजार करते रहे लेकिन फिर भी उनका ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर ने स्वीकार नहीं किया। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर के इस रवैये की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जत्थेबंदी मांगों संबंधी अपनी आवाज को इसी तरह ही बुलंद रखेगी। इस अवसर पर गुरजिंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, सुखदर्शन सिंह, परगट सिंह व हरप्रीत सिंह के अलावा भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे। 

हलका निहाल सिंह वाला के विधायक मंजीत सिंह ने भी की डी.सी. के रवैये की निंदा
इस अवसर पर हलका निहाल सिंह वाला के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर ने मौके पर पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर के इस रवैये की निंदा की। उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन लेना चाहिए। उन्होंने जत्थेबंदी के नेताओं से ज्ञापन की कापी लेकर उनको विश्वास दिलाया है कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे, ताकि कर्मियों की मांगों का हल हो सके ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News