America से डिपोर्ट हुए युवाओं को लेकर Jalandhar में प्रदर्शन, जानें मौके के हालात
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 05:41 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_40_398240598jalandharprotest.jpg)
जालंधर : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने पद संभालते ही अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीय को डिपोर्ट किया गया है। वहीं भारत पहुंचने के बाद युवाओं ने कई दिल पसीच देने वाले खुलासे किए है। डिपोर्ट हुए युवाओं ने बताया कि उन्हें कैसे कैदी की तरह हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया। इस मामले को लेकर आज जालंधर में कांग्रेस भवन से डीसी दफ्तर तक प्रदर्शन किया गया और इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप का पुतला भी फूंका गया। कांग्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की फोटो पुतले पर लगाकर प्रदर्शन किया।
मामले की जानकारी देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारतीय लोगों को जंजीरे डालकर भारत लाया गया जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यात्री 40 घंटे तक जंजीरों में बंधे रहे और वह बाथरूम भी जंजीरों में गए थे। जिस हालातों में भारतीयों को लाया गया वह काफी गलत है।
परिवार वालों ने 40 लाख से अधिक पैसे खर्च करके बच्चों को विदेश भेजा था। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विदेश में इतने लाख रुपए खर्च करके इसलिए गए थे, क्योंकि भारत में रोजगार की कमी है। अगर अमेरिका ने उन्हें डिपोर्ट करना था तो केंद्र सरकार को अमेरिका अपना जहाज भेजना चाहिए था, जिस तरह कोलबिंया प्रशासन अपना जहाज भेजकर यात्रियों को वापिस लेकर आया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here