मजदूर वर्ग ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 10:02 AM (IST)

बटाला (सैंडी): डिस्ट्रिक्ट ठेला मजदूर यूनियन के वर्करों की एक रोष रैली अमृतसर रोड पर ठेला मजदूर यूनियन के अध्यक्ष निर्मल दास की अध्यक्षता में हुई जिसमें भारी संख्या में मजदूर वर्कर एकत्रित हुए। ठेला मजदूर यूनियन ने सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर नारेबाजी की। यूनियन के अध्यक्ष निर्मल दास ने बताया कि जब से केन्द्र में मोदी सरकार आई है तब से महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि किए जा रही है।

उन्होंने कहा कि गैस सिलैंडरों बढ़े रेट गरीबों की पहुंच से दूर हैं। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तो उसने महंगाई घटाकर गरीबों के अच्छे दिन लाने की बात कही थी पर अब लगता है कि गैस सिलैंडर के बढ़े रेट 815 रुपए करने से गरीबों के बुरे दिन जरूर आ गए हैं, क्योंकि 200-300 दिहाड़ी करने वाला मजदूर इतना महंगा सिलैंडर नहीं ले सकता। इस मौके पर अमरदीप सिंह बबलू हारा वाला, राज कुमार, यूनुस मसीह, सुरजीत लाल, जगीर सिंह, जसवंत सिंह, कर्म सिंह, पवन कुमार, लाडी, जोगा, अजीत सिंह, धर्मपाल महासचिव, सतनाम सिंह, प्रीतम चंद, मा. महिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए