लो जी, अब बेअंत सिंह पार्क में भी पटाखा मार्केट लगाने को लेकर विरोध तेज, औद्योगिक संगठनों ने जताया रोष
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 11:17 AM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर के एकमात्र फोकल प्वाइंट की एंट्री पर स्थित बेअंत सिंह पार्क में नगर निगम द्वारा पटाखा मार्कीट के लिए NOC जारी किए जाने के बाद इस योजना का विरोध तेज हो गया है। शहर के कई औद्योगिक संगठनों ने पुलिस कमिश्नर, निगम कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है। ज्ञात हो कि पहले जिला प्रशासन ने नकोदर रोड स्थित लायलपुर स्कूल और लम्मा पिंड चौक स्थित चारा मंडी को पटाखा मार्केट के लिए चिन्हित किया था, लेकिन दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा और सहमति न बनने के कारण यह योजना सफल नहीं हो सकी।
ज्यो-ज्यो दिवाली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है, पटाखा विक्रेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है, क्योंकि उन्होंने लाखों करोड़ों रुपए के पटाखे पहले ही खरीदकर स्टोर कर रखे हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। फोकल प्वाइंट के प्रधान नरेंद्र सिंह सग्गू का कहना है कि पार्क के आसपास फैक्ट्री क्षेत्र में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हैं। अगर कोई हादसा होता है तो गंभीर नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि यह क्षेत्र पहले से ही ट्रैफिक जाम की समस्या झेल रहा है और पटाखा मार्केट से हजारों वाहनों के आने जाने से सुरक्षा और ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ सकती है।
इस बीच खबर है कि पटाखा विक्रेताओं के विभिन्न संगठन शुक्रवार से बेअंत सिंह पार्क की सफाई करवाकर मार्कीट के लिए दुकानों का निर्माण शुरू करने की योजना बना रहे हैं। अब यह देखना बाकी है कि जिला प्रशासन औद्योगिक संगठनों के विरोध को देखते हुए अंतिम निर्णय क्या लेता है। फिलहाल इस बाबत पुलिस द्वारा भी अंतिम निर्णय लेना अभी बाकी है और बिजली बोर्ड से भी हाई टेंशन तारों बाबत स्पष्टीकरण लेना होगा ।
पार्क में पटाखा बिक्री को लेकर सोशल एक्टिविस्ट ने सी.एम. ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई
शहर के फोकल प्वाइंट के पास स्थित शहीद बेअंत सिंह पार्क में पटाखा बेचने के लिए निगम प्रशासन द्वारा जारी एन.ओ.सी. को लेकर सोशल एक्टिविस्ट और पर्यावरण कार्यकर्ता तेजस्वी मिन्हास ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। मिन्हास ने कहा कि यह एनओसी सौ प्रतिशत अवैध है और लोकल, स्टेट और नेशनल लैवल के पर्यावरण कानूनों के खिलाफ है। शिकायत में कहा गया है कि यह फैसला पार्क मैनेजमेंट रूल्स 2017 का भी उल्लंघन है, जो सार्वजनिक पार्कों में किसी भी प्रकार की कमर्शियल गतिविधि की अनुमति नहीं देता। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्क का कमर्शियल उपयोग वर्तमान ग्रीन कवर के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करेगा और ग्रीन स्पेस के दुरुपयोग का गलत उदाहरण पेश करेगा।
डीसी ने बेअंत में पटाखा मार्केट के लिए जारी की NOC
आपको बता दें कि, नगर निगम द्वारा पटाखा मार्कीट के लिए नई जगह बेअंत सिंह पार्क, इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट के लिए जारी एन.ओ.सी. के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा पुलिस कमिश्नर जालंधर को पॉलिसी और नियम के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की पहली एन.ओ.सी. के अनुसार जालंधर में 2 अलग- अलग स्थानों पर पटाखा मार्कटी लगाने के लिए जगह निश्चित की गई थी। परंतु अब नगर निगम द्वारा नई एनओसी बेअंत सिंह पार्क फोकल प्वाइंट लिए जारी की गई है। इस NOC के अनुसार डिप्टी कमिश्नर द्वारा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पंजाब सरकार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (तकनीकी शाखा) पंजाब की पॉलिसी में दर्ज हिदायतों और एक्सप्लोसिव एक्ट एवं नियम 2008 के उपबंधों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here