Proud Moment: Canada में पंजाबी नौजवान ने बड़ा मुकाम हासिल कर चमकाया नाम
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 09:02 PM (IST)
काला संघियां: जालंधर जिले के नज़दीकी गांव निझरां में जन्मे 33 वर्षीय नौजवान अवतार सिंह मट्टू, जो करीब 13 साल पहले विदेश में पढ़ाई करने और अपने जीवन को खुशहाल बनाने का सपना लेकर कनाडा गया था, ने अपनी पढ़ाई को जहां तन-मन लगा कर पूरा किया और बाद में कड़ी मेहनत के बाद थोड़ी सी परेशानी के बाद अपना घर भी बसा लिया, फिर भी मेहनत करनी नहीं छोड़ी।
अवतार सिंह मट्टू के आगे बढ़ने और तरक्की करने के मनसूबे उस समय सफल हो गए जब वह कनाडा की पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती होकर अपनी कर्मभूमि की सेवा के लिए तत्पर रहने लगा। गौरतलब है कि 1990 में गांव निझरां में पिता हरविंदर सिंह निक्का और माता बलविंदर कौर के घर जन्मे अवतार सिंह मट्टू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरकारी हाई स्कूल निझरां और गरदी बाबा हरनाम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल काला संघियां से 12वीं नॉन-मेडिकल में की और बाद में आइल्स में 7 बैंड प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा को चुना।
कनाडा से फोन पर जानकारी देते हुए उसके पिता हरविंदर सिंह निक्का ने बताया कि अवतार सिंह ने सस्केचेवन पुलिस कॉलेज कनाडा से कैनेडियन क्रिमिनल कोड की पढ़ाई की और उसके बाद रजाइना पुलिस सर्विस कनाडा में बीती मई में बतौर कांस्टेबल भर्ती होने में कामयाबी हासिल की। जिस पर परिवार और ग्रामीण लोगों को फक्र महसूस हो रहा है। अवतार सिंह मट्टू के दादा स्वर्गीय सूबेदार नसीब सिंह ने सेना में भर्ती होकर देश की सेवा की और उसके चाचा भी पंजाब पुलिस में इस वक्त बतौर ए.एस.आई. सेवाएं निभा रहे हैं। उसकी इस उपलब्धि पर पत्नी, लड़के और लड़की के साथ-साथ सभी शहर वासियों और निझरां और काला संघियां के स्कूल शिक्षकों में भी खुशी पाई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here