PRTC बस ने कुचले 2 भाई, मंजर देख दहले लोग, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 02:16 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): पटियाला के देवीगढ़ रोड पर गांव कांसियां ​​के पास भयानक सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नरेश कुमार और काशी के रूप में हुई है 

जानकारी के अनुसार नरेश और काशी अपने गांव नैना कोट से पटियाला काम पर जा रहे थे। इसी बीच देवीगढ़ की ओर से आ रही पी.आर.टी.सी. की तेज रफ्तार बस ने दोनों भाइयों को कुचल दिया, जिस कारण मौके पर ही मौत हो गई।  

दोनों एक निजी मॉल में काम करते थे और मृतक भाइयों के दोस्तों ने बताया कि दोनों भाई हर दिन काम पर जाते थे इसलिए आज भी जब वे काम पर जाने के लिए गांव से निकले तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वह पी.आर.टीसी. का बस ड्राइवर था जो मौके से फरार हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News