जालंधर में पीआरटीसी बस चालक ने महिला को कुचला, लगा भारी जाम

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 06:50 PM (IST)

पंजाब डेस्क (कुंदन/पंकज): श्री गुरु रविदास चौक पर सरकारी पीआरटीसी बस चालक ने महिला के ऊपर बस चढ़ा दी। घटना में घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा हैकि घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस छोड़कर कंडक्टर सहित फरार हो गया। वहीं घटना के बाद लोगों ने रास्ता बंद करके जमकर नारेबाजी की। इस दौरान श्री रविदास चौक पर भारी जाम लग गया। 

अभी ने बताया कि उसने माता ने श्री गुरु रविदास चौक से सरकारी पीआरटीसी बस में सवार होकर बठिंडा जाना था, इस दौरान बस चालक ने माता के ऊपर बस चढ़ा दी। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए। वहीं घटना में घायल माता को ओर्थोनोवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे घटना हुई लेकिन 2 घंटे के बाद तक पुलिस नहीं पहुंची। वहीं काफी देर पर मौके पर पहुंचे पीसीआर के कर्मी ने आई ओ घटना स्थल की सूचना दे दी है। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बताया कि जांच अधिकारी महिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित माता के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News