PSPCL का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार, वजह जान रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 08:20 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज PSPCL कार्यालय दीनानगर, जिला गुरदासपुर में मुख्य खजांची के पद पर तैनात अमृत भूषण को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुख्य खजांची को 2,60,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को रघुबीर सिंह निवासी झंगी सरूप दास, जिला गुरदासपुर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच के उपरांत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी ने 11 केवी बिजली लाइनों को बदलने का काम करवाने की एवज में 2,60,000 रुपये की रिश्वत ली थी, लेकिन उसने उक्त बिजली लाइनों को कभी नहीं बदला।

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News