बिजली चोरी करने वालों की अब नहीं खैर, PSPCL ने लगाया लाखों का जुर्माना
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 12:05 PM (IST)

लुधियाना (विकी): पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन (पीएसपीसीएल) के लुधियाना सेंट्रल जोन के विभिन्न सर्किलों की टीमें सेंट्रल जोन लुधियाना के चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। शनिवार को संबंधित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत टीमों ने 4092 कनेक्शन चेक किए, जिनमें ईस्टर्न सर्कल के 127 कनेक्शन, वेस्टर्न सर्कल के 1594 कनेक्शन, सब अर्बन सर्कल के 844 कनेक्शन और खन्ना सर्कल के 1527 कनेक्शन शामिल हैं। चीफ इंजीनियर ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीमों ने 220 कनेक्शन पकड़े, जिनमें से 78 कनेक्शन बिजली चोरी से संबंधित थे, 6 कनेक्शन बिजली के दुरुपयोग (यूयूई) से संबंधित थे और 136 कनेक्शन अवैध आपूर्ति (यूई) और अन्य से संबंधित थे। इन 220 मामलों में टीमों ने 57.04 लाख रुपए जुर्माना वसूला। उन्होंने कहा कि इन 220 मामलों में से 94 मामले सब अर्बन सर्कल से, 73 मामले खन्ना सर्कल से, 42 मामले पश्चिमी सर्कल से और 11 मामले पूर्वी सर्कल से थे।
इसके तहत अभियान के दौरान सर्वाधिक कनेक्शन पश्चिमी सर्कल-1594 के अंतर्गत जांचे गए, जिनमें से कार्यकारी इंजीनियर (अगर नगर) दलजीत सिंह के विशेष प्रयासों से सिर्फ अगर नगर डिवीजन में 469 कनेक्शन जांचे गए। इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के नेतृत्व में सरकार राज्य में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और सीएमडी इंजीनियर बलदेव सिंह सरां और निदेशक डिवीजन डीपीएस ग्रेवाल बिजली चोरी की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका पालन करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि विभाग अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए अपनी चोरी पर अंकुश लगाना चाहता है। इसके तहत आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली खपत के नियमों का उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here