चन्नी लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 10:06 AM (IST)

लुधियाना, दो नवंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ''''अपने पूर्ववर्ती अमरिंदर सिंह की तरह लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं।''''
बादल ने आरोप लगाया कि चन्नी का इरादा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कमी करने से लेकर अपने किसी भी वादे को पूरा करने का नहीं है।

शिअद अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, '''' मुख्यमंत्री राजनीतिक पैंतरेबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि नवजोत सिंह सिद्धू (पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष) ने यह कहकर अपनी ही सरकार की पोल खोल दी कि मतदाताओं को मूर्ख बनाने के लिए केवल दो महीने के लिए रियायतें दी जा रही हैं।''''
बादल ने कहा कि चन्नी यह समझाने में ''''विफल'''' रहे कि वह अपने वादे को कैसे पूरा करेंगे, जबकि उनकी सरकार के ''''भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन'''' ने बिजली विभाग को दिवालिया बना दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News