PU में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अहम खबर, इन कक्षाओं के Entrance Exam रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 08:01 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, B.A. और B.Ed कक्षाओं की एंट्रेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 14 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन अब इस पेपर को रद्द कर दिया गया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण पूरे पंजाब में हाहाकार मची हुई है और बाढ़ जैसे पैदा हुए हालातों के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कई अहम कदम भी उठा रहा है। ऐसे हालातों के बीच शिक्षा विभाग द्वारा भी छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी फीस भरने या दाखिले भरने की निर्धारित तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। इसी के चलते पी.यू. द्वारा भी एंट्रेंस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और अभी तक कोई भी नई तारीख फाइनल नहीं की गई है। इसी के साथ B.A, B.Com और L.L.B. के 5 वर्षीय कोर्स के लिए काउंसलिंग की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। अब 17 जुलाई से 19 जुलाई तक काउंसलिंग होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News