कैप्टन के शहर में सरेआम गुंडागर्दी, जमकर चले ईंट-पत्थर और हथियार

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 04:41 PM (IST)

पटियाला(इंद्रजीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के शाही शहर पटियाला में उस समय गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक घर पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए और साथ ही तेजधार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया। जिस दौरान परिवार के 3 मैंबर गंभीर रूप में घायल हो गए, जिनको पटियाला के राजिन्दरा अस्पताल दाखिल करवाया गया।

PunjabKesari

हमले का शिकार हुए पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति एक दुकान में बैठ कर वहां नशे आदि का सेवन करते हैं और बाजार में आती-जाती लड़कियों को छेड़ते हैं और रंजिश के अंतर्गत ही उनके परिवार पर हमला किया गया है परन्तु इसके बावजूद भी पटियाला पुलिस प्रशासन इन व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि यदि उनके परिवार के किसी मैंबर का कोई जानी-माली नुक्सान होता है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। इस मामले में जब थाना सनौर के इंचार्ज करनवीर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दो पक्षों के बीच आपसी लड़ाई-झगड़ा हुआ है और उनकी पुलिस पार्टी की तरफ से पीड़ित व्यक्तियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और बयानों के आधार पर इस मामले में जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News