Video: पुलवामा हमले पर सिद्धू ने किया पाक पर बोलने से परहेज, कहा- 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं'

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 01:46 PM (IST)

चंडीगढ़ः पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद जहां देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है वहीं आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस आतंकवादी हमले के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हमले को कायरतापूर्ण हरकत बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और न ही उनकी कोई जात होती है।
PunjabKesari
इस दौरान चौंकानें वाली बात यह रही कि सिद्धू मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल पर पाकिस्तान का परहेज करते नजर आए। वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा को चुन्नोती दी गई है कि अगर हिम्मत है तो पंजाब में घुसकर दिखाएं।
PunjabKesariगौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल बादामीबाग भेज दिया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News