Punjab : लुधियाना में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 1 मजदूर की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 09:26 PM (IST)
लुधियाना : शहर स्थित दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर बाईपास के पास स्थित एक निर्माणाधीन फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों को करंट लगने से एक की मौत हो गई है, जबकि 2 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। हादसे दौरान वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि मजदूर निर्माणाधीन फैक्टरी में काम कर रहे थे, तो इस दौरान अचानक ग्राऊंड फ्लोर पर पानी की वजह से करंट आ गया, जिसमें कई मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 1 मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 2 घायलों को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।