Punjab : सांप के काटने से 1 की मौत, मौके पर बुलाए सपेरे ने 2 जहरीले सांप किए काबू
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 08:55 PM (IST)
बनूड़ : बनूड़ के नजदीकी गांव घड़ामा के ठेके के कारिंदे की सांप के काटने के कारण मौत हो जाने का समाचार है।
जानकारी अनुसार बिहार का रहने वाला 32 वर्षीय नौजवान मिंटू जोकि गांव घड़ामा से ननहेड़ा को जाने वाली की सड़क पर स्थित शराब के ठेके पर काम करता था। बीती रात उसे किसी जहरीले सांप ने काटा तो उस ने शराब के ठेके के साथ बने अहाते के मालिक को फोन किया जोकि गांव घड़ामा का ही निवासी है। सांप के काटने वाले प्रवासी नौजवान को इलाज के लिए राजपुरा के ए.पी. जैन हस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला के राजेन्द्रा हस्पताल में रैफर कर दिया। जब ठेके के कारिंदे को इलाज के लिए पटियाला में ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गांव घड़ामा के निवासियों ने बताया कि इस घटना के बाद आज शराब के ठेकेदारों की तरफ से गांव बासमा के निवासी सपेरे को बुलाया गया था, जिसने शराब के ठेके के अंदर से दो जहरीले सांपों को काबू किया है।