Punjab : लुधियाना में बिजली का करंट लगने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 10:59 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : स्थानीय टिब्बा इलाके की प्रेम विहार कॉलोनी में 5 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है, जिसमें परिवार द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनके बच्चे की मौत घर के आगे से गुजर रही बिजली की तारों से जोरदार करंट लगने के कारण हुई है।
मृतक के पिता राम बाबू ने दावा किया है कि इनका परिवार झांसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हाल फिलहाल में परिवार टिब्बा रोड स्थित प्रेम विहार कॉलोनी में रह रहा हैं। उन्होंने दावा किया है कि घर की बालकोनी में खेलते समय उनके च्चे का हाथ अचानक बालकोनी के आगे से गुजर रही बिजली की तारों को लग गया, जिसमें करंट के लगे जोरदार झटके से उनका बच्चा दूर जा गिरा और परिवार द्वारा घायल बच्चे को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चे को मृतक घोषित कर दिया गया। मृतक बच्चे के पारिवारिक सदस्यों द्वारा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया गया है कि इलाके में जगह-जगह बिजली के नंगे जोड़ और टूटी तारे होने के कारण फैले करंट के कारण ही उनके बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है परिवार द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई है।
उधर इस मामले संबंधी बातचीत करते हुए पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन फोकल प्वाइंट डिवीजन के एक्सियन अमरिंदर सिंह संधू ने कहा कि असल में इलाके में कुछ शरारती तत्वों द्वारा सीधी कुंडी लगाने के चक्कर में अक्सर बिजली की तारों के साथ छेड़छाड़ की जाती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उक्त जानलेवा हादसा शरारती तत्वों की लापरवाही का हिस्सा हो सकता है जिसके कारण संभावित मासूम बच्चे की मौत हुई है। एक्सियन संधू ने साफ किया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और मृतक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे संबंधी सारी स्थिति साफ हो सकती है ऐसे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी।