Punjab : लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 आरोपी काबू, पिस्तौल व अन्य घातक हथियार बरामद
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 09:06 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : जिला पुलिस ने पिस्तौल व घातक हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले बिहार के साथ सम्बन्धित गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा काबू किए 6 कथित आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
इस संबंधी जानकारी देते एस.पी. (डी) राकेश यादव ने बताया कि 18 जुलाई को एक मुखबिर की सूचना पर सी.आई.ए. सरहिन्द की टीम ने सरहिन्द थाने के इलाके से कथित आरोपी ब्रजेश कुमार निवासी मंडी गोबिंदगढ़, रवि निवासी इकबाल नगर मंडी गोबिंदगढ़, भिंदर राम निवासी गांव कुम्बड़ा, सूरज कुमार निवासी गांव रामपुर थाना कोड़ा जिला कटेहार बिहार हाल निवासी यशोदा नगर मंडी गोबिंदगढ़, विशाल पटेल निवासी जमेआ थाना बीरगिनिया, जिला चतामली बिहार हाल निवासी संत नगर मंडी गोबिंदगढ़, गगन निवासी डिफैंस कालोनी थाना फतेहगढ़ साहिब जो कि कथित लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं, को गिरफ्तार करके उनके पास से एक पिस्तौल 315 बोर, 2 कृपाणें व अन्य हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों के खिलाफ थाना सरहिन्द में केस दर्ज़ किया गया है। कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है और इनके पास से और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।