चर्च की तोड़फोड़ के बाद पंजाब के धार्मिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 01:41 PM (IST)

समराला(गर्ग): पंजाब के तरनतारन में चर्च की हुई तोड़फोड़ तथा पादरी की गाड़ी को आग लगाने की घटना के बाद पंजाब पुलिस ने राज्य भर में सभी ही धार्मिक स्थानों की सुरक्षा एकदम बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस के एडीजीपी अमरदीप सिंह राय द्वारा आज विभिन्न धार्मिक स्थानों का दौरा किया जा रहा है तथा इस मौके सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए इस बात को यकीनी बनाया जा रहा है कि  किसी भी धार्मिक स्थान को नुकसान पहुंचाने की भविष्य में कोई घटना ना हो पाए।

एडीजीपी अमरदीप सिंह राय तथा एसएसपी खन्ना समेत कई उच्च पुलिस अधिकारियों की टीम आज अचानक समराला पहुंची तथा यहां के मशहूर चर्च समेत गांव चहिला के प्राचीन शिव मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थानों का दौरा किया। इस अवसर पर इन धार्मिक स्थानों  के प्रबंधकों तथा धर्म गुरुओं के साथ भी पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग करते हुए उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह खुद भी सुरक्षा को लेकर चौकस रहें तथा इन धार्मिक स्थानों की चौकसी के लिए सीसीटीवी कैमरे अन्य सभी प्रबंध किए जाएं। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजीपी अमरदीप सिंह राय ने बताया कि पंजाब के डीजीपी श्री गौरव यादव  द्वारा जारी किए आदेश के बाद पंजाब भर में सभी धार्मिक स्थानों की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है तथा पुलिस हेड क्वार्टर के उच्च स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वह इन सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुरुष की इस विशेष मुहिम दौरान धार्मिक स्थानों के प्रबंधकों तथा धर्म गुरुओं को इस बात का भी विश्वास पुरुष द्वारा दिया जा रहा है कि राज्य के सभी धार्मिक स्थानों की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस है तथा सुरक्षा प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब का माहौल खराब करने में लगे मौकापरस्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद  एडीजीपी अमरदीप सिंह राय तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने खन्ना तथा पायल में जाकर वहां के धार्मिक स्थानों का भी जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News