दिवाली के बाद सांस लेने लायक भी नहीं रही पंजाब की हवा, सबसे अधिक प्रदूषित यह जिला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़ : दिवाली के बाद पंजाब के कई हिस्सों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बहुत ही बुरे हालत में पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार पंजाब के लुधियाना में सुबह 10 बजे के करीब एक्यूआई क्रमश: 313 और 269 दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर- 249, मंडी गोबिंदगढ़- 208, पटियाला- 225, जालंधर- 260 और खन्ना- 212 एक्यूआई दर्ज किया गया हैं। चंडीगढ़ का एक्यूआई 178 दर्ज किया गया है। 

पंजाब सरकार ने दिवाली पर पटाखे चलाने के लिए रात 8 बजे से 10 बजे तक का समय दिया था पर कुछ इलाकों में तो रात 11 बजे के करीब भी लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए। पंजाब में कई जगह पराली भी जलाई गई। इसके चलते खेतों से निकलने वाले धुएं और पटाखों से प्रदूषण ने हवा की गुणवत्ता के स्तर को नीचे ला दिया है। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में अक्टूबर और नवंबर के महीनों में पराली जलाई जाती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में चिंताजनक वृद्धि हो जाती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News