पंजाब विधानसभा में उठा गैंगस्टर दीपक का मुद्दा, विश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 03:21 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी हैं। हालांकि कांग्रेस विधायकों द्वारा इस प्रस्ताव के खिलाफ सदन में हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा सदन में लगातार नारेबाजी की जा रही है। सदन में विपक्ष नेता प्रताप बाजवा ने कहा कि पुलिस हिरासत में फरार सिद्धू मूसेवाला हत्याकंड के आरोपी दीपक टीनू 34 केसों में जरूरतमंद है। 

उन्होंने कहा कि हमें अफसोस है कि उसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को हल करने में यह अहम भूमिका निभानी थी पर वह फरार हो गया। बाजवा ने कहा कि पटियाला से नामी तस्कर और गैंगस्टर अमरीक सिंह भी फरार हो गया।  दोनों ए-ग्रेड के गैंगस्टर थे और इन्हें फरार करवाने में पुलिस का हाथ है। उन्होंने कहा कि मेरी गुजारिश है कि इस पर मुख्यमंत्री सदन में आकर अपना बयान दे, इसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की हैं या डी.जी.पी. पंजाब की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News