Punjab Bandh: जोमैटो की जारी है सर्विस, घर बैठे मिल रहा स्वादिष्ट खाना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 01:39 PM (IST)

तरनतारन(रमन): दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर को तोड़ने  के विरोध में रविदास भाईचारे की तरफ से पंजाब भर में रोष मार्च किया जा रहा है, जिसके तहत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है। लेकिन घरों में बैठे लोग जोमैटो सर्विस का आनंद उठा रहे हैं। 

PunjabKesari

पंजाब में मामले ने पकड़ा तूल
उल्लेखनीय है कि पंजाब में इस मामले ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां के सभी जिलों में दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मंदिर तोड़ने के विरोध में रविदास भाईचारे ने आज बंद करने  के ऐलान के साथ ही 15 अगस्त को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। इसी दिन जालंधर के रास्ते बंद रखे जाएंगे,जिससे अन्य जिलों और राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि शनिवार और रविवार को भी पंजाब के अलग-अलग जिलों में रविदासिए समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News