पंजाबियों के लिए खतरे की घंटी! गांव वालों की फूली सांसे, लोगों को सतर्क रहने की अपील
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:20 AM (IST)

हाजीपुर: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खतरे की घंटी है। दरअसल, पौंग डैम की महाराणा प्रताप सागर झील का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। जलस्तर खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर पहुँच गया है। डैम का जलस्तर 1382.20 फीट तक पहुँच गया है। गौरतलब है कि हिमाचल में भारी बारिश के कारण डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
इसके चलते तलवाड़ा स्थित शाह नेहरू बैराज के 52 गेटों में से 40 फ्लड गेट खोल दिए गए हैं और भारी मात्रा में पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा रहा है। इस समय ब्यास नदी पूरे उफान पर है और हिमाचल व पंजाब के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और निचले गांवों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। कई गांव पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं और अब पानी छोड़े जाने के बाद यहां और भी खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ब्यास नदी के पास न जाने की चेतावनी भी जारी की है।