Punjab : जालंधर में बड़ा  GST Scam, ट्रैवल एजैंट व इमीग्रेशन सैंटर निशाने पर

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 07:17 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में एक बड़ा GST Scam सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ ट्रैवल एजैंटों की तरफ से जी.एस.टी. के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया है। दरअसल जी.एस.टी. विभाग की तरफ से इस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने उक्त ट्रैवल एजैंटों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अब किसी भी ट्रैवल एजैंट को बिना जी.एस.टी. के लाइसैंस मिलना मुश्किल हो जाएगा। 

जीएसटी विभाग ने कहा है कि सभी इमीग्रेशन कंपनियों और ट्रैवल एजैटों को जीएसटी (GST) नंबर लेना होगा। इसके लिए जीएसटी (GST) विभाग ने जालंधर (Jalandhar) के डीसी को पत्र लिखा है कि बिना GST नंबर के ट्रैवल एजैंटों को लाइसेंस न दिया जाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1700 से ज्यादा ट्रैवल एजैंट अकेले जालंधर में रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 584 ट्रैवल एजैंट ऐसे हैं, जो बिना जी.एस.टी. नंबर के ही अपना कारोबार चला रहे हैं और सरकारी खजाने को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।  
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News