Punjab: व्यापारी से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मामले में बड़ी Update, आज शाम...
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:11 PM (IST)

तरनतारन (रमन ): गोल्डी ढिल्लों नामक एक गैंगस्टर ने तरनतारन शहर के एक व्यापारी से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में तरनतारन सिटी थाने में गोल्डी ढिल्लों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में तरनतारन सिटी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने इस मामले में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 पिस्तौलें बरामद कीं। एसएसपी आज शाम इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग एंगल से जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान यादविंदर सिंह उर्फ याद और सरवन सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 3 पिस्तौलें भी बरामद की हैं। ये दोनों आरोपी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों की मदद करने से संबंधित शिकायतकर्ता के घर का वीडियो और लोकेशन भेजने का काम कर रहे थे। मामले की विस्तृत जानकारी जिला एसएसपी रवजोत ग्रेवाल गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांझा करेंगे।