Punjab : RSS नेता के बेटे की हत्या मामले में बड़ी खबर! इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:20 PM (IST)
फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर में वरिष्ठ आरएसएस (RSS) नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक नए बने समूह, जिसने खुद को शेर-ए-पंजाब ब्रिगेड (Sher-e-Punjab Brigade) कहा है, ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत बयान जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
नवीन अरोड़ा को शनिवार शाम गोली मार दी गई, जब वह अपनी दुकान से घर वापस आ रहा था। नवीन के पिता बलदेव अरोड़ा ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी उनका बेटा अपने बच्चों को पार्क ले जाने के लिए निकला था, और लगभग 15 मिनट बाद उन्हें सूचना मिली कि रास्ते में ही उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार यह हमला बाबा नूर शाह वाली दरगाह के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उस पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस इसे एक टारगेट किलिंग मानकर जांच कर रही है।
शेर-ए-पंजाब ब्रिगेड ने अपने बयान में इस हत्या को “खालिस्तान की आज़ादी की जंग” का हिस्सा बताया है। समूह ने दावा किया कि उनका गठन “खालिस्तान आंदोलन में योगदान देने” के उद्देश्य से किया गया है। बयान में धार्मिक नारे लिखकर आरोप लगाया गया कि भारत पंजाब पर कब्जा किए हुए है, और उन्होंने घोषणा की कि एक स्वतंत्र खालिस्तान बनने तक वे “किसी भी आवश्यक तरीके से” अपनी गतिविधियाँ जारी रखेंगे।

RSS से जुड़े होने के कारण निशाना बनाया
ब्रिगेड ने साफ कहा कि नवीन अरोड़ा को RSS से जुड़े होने के कारण निशाना बनाया गया। उन्होंने नवीन को “हिंदू सरकार का प्यादा” बताया और अरोड़ा परिवार पर “पंजाब-विरोधी और सिख-विरोधी गतिविधियों” में शामिल होने का आरोप लगाया।
समूह ने नवीन को “हिंदू कट्टरपंथी संगठन” का हिस्सा बताया और पंजाब में “दिल्ली के एजेंटों” के रूप में काम करने वाले लोगों को खुली चेतावनी दी है — जिनमें RSS, शिवसेना, पुलिस, सेना के कर्मी और अन्य “सरकारी एजेंट” शामिल हैं।

