पंजाब भाजपा का AAP पर तीखा हमला—PM मोदी पर टिप्पणी को लेकर गरमाई सियासत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:19 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब की राजनीति में एक बार फिर तेज़ गर्माहट देखने को मिल रही है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह को लेकर शुरू हुए विवाद में अब भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। आनंदपुर साहिब में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न पहुंचने को लेकर AAP ने सवाल उठाए, जिसके बाद भाजपा ने पलटवार शुरू कर दिया है।
जाखड़ का हमला—AAP सरकार मांगे माफी
पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की जा रही अनर्गल टिप्पणियों के लिए आम आदमी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि जिस तरह के बयान AAP नेताओं द्वारा दिए जा रहे हैं, वे न केवल भ्रामक हैं बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए सिख जनभावनाओं को भड़काने की कोशिश भी हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पवित्र और ऐतिहासिक अवसर को भी राजनीति का मंच बना दिया गया है। जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख परंपरा और इतिहास के प्रति सम्मान रखने वाले नेता हैं और गुरुओं के प्रति उनकी श्रद्धा अनेक मंचों पर दिखाई दे चुकी है। AAP द्वारा फैलाई जा रही गलतफहमियों का सच सामने आना चाहिए।
AAP ने PM मोदी की अनुपस्थिति को बताया ‘सिखों का अपमान’
गौरतलब है कि आनंदपुर साहिब में आयोजित 350वें शहीदी दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए थे। पंजाब के AAP प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री का न आना सिख समाज का अपमान है और यह पंजाब के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है। अरोड़ा ने कहा कि केंद्र को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक अवसरों से दूरी बना रहे हैं।

