पंजाब के लोगों का आसान होगा सफर, नदियों पर बनेंगे 3 पुल
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:08 PM (IST)

नंगल(सैनी): सतलुज और स्वां नदी पर करीब करोड़ों की लागत से बनने वाले 3 पुलों का निर्माण कार्य 2 अक्तूबर को दशहरे के दिन स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति में शुरू होगा। इससे इस क्षेत्र के करीब 30 गांवों के निवासियों की प्रतिदिन आवागमन की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। पंजाब सरकार द्वारा बनाए जा रहे इन पुलों के निर्माण से खुरालगढ़ और हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों तक जाने का रास्ता आसान हो जाएगा और जिन दर्जनों गांवों का संपर्क बरसात के मौसम में कई दिनों तक टूट जाता है, उन्हें भी इस समस्या से राहत मिलेगी। यह जानकारी यहां शिक्षा तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने इन लोगों से वादा किया था कि आप की सरकार बनने पर इस क्षेत्र की मुख्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और अब इन परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है, जिनका कार्य दशहरा के अवसर पर संगत की उपस्थिति में शुरू होने जा रहा है। हरजोत बैंस ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के कंडी क्षेत्र में प्लासी से बेला ध्यानी और बेला ध्यानी से कलितरां तक सतलुज नदी पर पर 2 पुलों और श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के कंडी क्षेत्र में भल्लड़ी से मैंहदपुर-खेड़ा कलमोट तक स्वां नदी पर एक पुल के कार्य की प्रशासनिक मंजूरी के बाद लोक निर्माण विभाग ने इन पुलों के कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जिनमें से प्लासी से बेला ध्यानी तथा बेला ध्यानी से कलितरां तक 2 पुलों के लिए निविदा खोली जा चुकी है तथा सबसे कम बोली देने वाली एजेंसी को 32.28 करोड़ रुपये में इन 2 पुलों का कार्य आवंटित किया गया है।
इसके अतिरिक्त भलड़ी से महिंदपुर-खेड़ा-कलमोट तक स्वां नदी पर लगभग 35.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक पुल के लिए निविदा प्रगति पर है तथा इस पुल का कार्य सबसे कम बोली देने वाली एजेंसी को आवंटन हेतु मुख्यालय को भेजा जा चुका है। बैंस ने बताया कि पहला पुल कलितरा से बेला रामगढ़/बेला धियानी तक बनाया जाना है, जिसकी लंबाई 332.76 मीटर है तथा दूसरा पुल बेला रामगढ़/बेला ध्यानी से प्लासी तक बनाया जाना है, जिसकी लंबाई 179.16 मीटर है। इसके अलावा तीसरा पुल भलड़ी से महिंदपुर-खेड़ा-कलमोट तक बनाया जाना है और इसकी लंबाई 511.96 मीटर है। इन पुलों की चौड़ाई 10 मीटर है और इन पुलों के निर्माण से पलासी, बेला ध्यानी, कलितरां, भलड़ी, महिंदपुर, खेड़ा, कलमोट के लगभग 28-30 गाँवों के अलावा दड़ौली, ब्रह्मपुर, पलासी, बेला रामगढ़, भनाम, कुलग्रां, भंगला, नानग्रां आदि कई गाँवों के अलावा गुरुद्वारा खुरालगढ़ साहिब, नंगल शहर/हिमाचल प्रदेश जाने वाले लोगों को भी लाभ होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here