पंजाब में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:39 PM (IST)

मुकंदपुर : पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मुकंदपुर से फगवाड़ा जा रही चौहान मिनी बस बल्लोवाल से सरहाल काजियां टी-प्वाइंट पर पलट गई।
इस घटना के संबंध में मुकंदपुर थाने के एस.पी. एच. ओ. महिंद्र सिंह ने बताया कि एक मिनी बस पी.बी.07 पी. 2858 मुकंदपुर से फगवाड़ा वाया बल्लोवाल सरहाल काजियां से होते हुए फगवाड़ा जा रही थी। जब वह इस टी-पॉइंट पर पहुंची तो पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि बस में अधिकतर यात्री महिलाएं थीं। बस में लगभग 10 यात्री, कंडक्टर और ड्राइवर थे। ड्राइवर जतिंदर सिंह बस्सी मोरो को गिरफ्तार कर लिया गया। गंभीर रूप से घायल 4 महिलाओं को एम्बुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।